सितम्बर 30, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रहे वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर पूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका|

Report-Sanjay kumar

लगातार हो रहे पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला, विधायक आवास स्थिति कांग्रेस के कैंप कार्यालय से कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज जमाल के नेतृत्व में निकाला गया आक्रोश मार्च कचहरी चौक होते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर समाप्त हुआ, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका, इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पैट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि क्या जा रहा है जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं, और आम लोग तो आम लोग किसान भी काफी परेशान हो रहे हैं , और महंगाई लगातार बढ़ते जा रही है !

कांग्रेस विधायक ने कहा कि जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का मूल्य अभी वर्तमान समय में पहले की अपेक्षा काफी कम है ,बावजूद इसके सरकार के द्वारा टैक्स बढ़ाकर जानबूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है, अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाए जाने की मांग करते हुए कहा कि, अगर सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रहे वृद्धि पर अंकुश नहीं लगाती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा , प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय आनंद, बिपिन बिहारी यादव ,मुजफ्फर अहमद ,अभिषेक चौबे, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

About Author