Report-Sanjay kumar

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में एक नवनिर्मित मकान मे दो शक्तिशाली बम घर के अंदर रखा गया था साथ ही धमकी भरा पत्र मिला है! मोके पर पुलिस पहुंचकर 2 बम और धमकी भरा पत्र को जब्त कर लिया और मामले की अनुसंधान में जुट गई है

मिली जानकारी के अनुसार मकान मालकिन जब अपने नवनिर्मित मकान मैं गया तो वहां दो शक्तिशाली बम और एक धमकी बल्लाल लेटर दिखाई दिया। मौर्या नगर कॉलेनि में जगदीशपुर के निवासी रंजीत सिंह मौर्या नगर कॉलेनि में घर का निर्माण करा रहा था! जब उसकी पत्नी आभा कुमारी ने सुबह 9 नवनिर्मित मकान में काम कराने जब पहुंची तो घर के अंदर जमीन एक धमकी भरा पत्र देख कर भयभीत हो गई और स्थानीय लोगो को जानकारी दी जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुँचकर बम और पत्र को बरामद कर लिया है वही मकान मालिक की पत्नी ने बताई की जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बम लेकर चले गए और पत्र के बारे में पूछने पर पुलिस कुछ बताने से इनकार किया

हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने इनकार कर रही है आपको बता दें कि लगातार भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटना बढ़ते जा रहा है लेकिन पुलिस मोन बनकर बैठी हुई है!
More Stories
शहर को मिला नया सिटी एसपी, IPS स्वर्ण प्रभात ने किया पदभार ग्रहण
भागलपुर नगर निगम के मजदूर यूनियन संघ किया प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर गए हड़ताल पर।
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रहे वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर पूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका|