Report-Sanjay kumar

भागलपुर के बिजली विभाग के मोजाहिदपुर फीडर में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया ,जब एक बालू लदा हाइवा ट्रक लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए फीडर के चारदीवारी को छतिग्रस्त करते हुए अंदर प्रवेश कर गया, गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रक वहां पर मौजूद बड़े ट्रांसफार्मर या ट्रांसफार्मर में उपयोग आने वाले तेल के भंडारण वाली जगह से टकराता करोड़ों रुपए के क्षति के साथ जान माल का भी भारी नुकसान होता, हालांकि हादसे में फीडर को काफी नुकसान सहना पड़ा, और घंटो बिजली बाधित रही ,जिसको कड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ठीक किया, फीडर में आराम कर रहे लाइनमैन विनोद कुमार साह ने बताया कि ,देर रात बालू लदे हाइवा ट्रक के पलट जाने से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया…

तुरंत हॉस्पिटल व रेलवे की बिजली सप्लाई बंद कराई इस कारण से रेलवे समय स्टेशन चौक मुझापुर हिंदी चेक पटल बाबू रोड के आधा हिस्से की बिजली रात में ढाई घंटे ठप रही सुबह 3:00 बजे करीब बिजली चालू कराई गई जो ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ उससे वर्कशॉप मुझापुर बिजली ऑफिस और इससे सटे मोहल्ले को बिजली दी जाती है इन जगहों की बिजली पूरे दिन तक रही मुजादपुर पुलिस ट्रक मालिक का पता नहीं लगा सकती है
More Stories
शहर को मिला नया सिटी एसपी, IPS स्वर्ण प्रभात ने किया पदभार ग्रहण
भागलपुर नगर निगम के मजदूर यूनियन संघ किया प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर गए हड़ताल पर।
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रहे वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर पूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका|