जून 7, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मैं गेस्ट हाउस की व्यवस्था होगी ,हाईटेक अतिथियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं

Report-Sanjay kumar

भागलपुर विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस को लेकर आज एक बैठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय भागलपुर का गेस्ट हाउस हाईटेक हो यहां जितने भी अतिथि आएं खुश होकर जाएं यहां से वापस वह अपने स्थान जाएं तो यहां के बारे में बताएं कि वहां का गेस्ट हाउस बहुत ही अच्छा था अपने गेस्ट हाउस में रहने सोने खाने से लेकर बागवानी पौधरोपण और सर्विस तक बहुत अच्छा और बेहतरीन हो इसके लिए आज एक खास बैठक रखी गई थी। प्रोफेसर डॉक्टर रतन मंडल ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि भागलपुर पार्टियों और तमाम देशवासियों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है, भागलपुर विश्वविद्यालय में होने जा रहा है एक हाईटेक गेस्ट हाउस का निर्माण को लेकर प्रोफेसर डॉ रतन मंडल ने बताया कि गेस्ट हाउस का मुख्य उद्देश्य ही होता है कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए तमाम अतिथियों का बेहतर ढंग से स्वागत करना।बहुत सुंदर तरीके से वेलकम करना । उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस बहुत बेहतरीन तरीके से निर्माण होगा क्योंकि गेस्ट हाउस का मतलब ही होता है बेहतरीन से बेहतरीन तरीके से अतिथियों का स्वागत स्थल।उनका निर्माण होना और बेहतरीन तरीके से उपयोग करने को लेकर भागलपुर विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है ,जिसको लेकर विशेष रूप से अच्छे तरीके से उसका निर्माण किया जाएगा । आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य ही यही था कि भागलपुर विश्वविद्यालय अच्छे से अच्छे तरीके से गेस्ट हाउस का निर्माण करें।