मार्च 26, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

सीमा सील के बावजूद हो रहा तस्करी,भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मोनिका – अररिया

भारत में कोरोना संक्रमण की थमी रफ्तार के बाद बिहार सरकार की ओर से कुछ बंदिशों के साथ लॉकडाउन को हटाकर अनलॉक कर दिया गया है।लेकिन नेपाल में अभी भी कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन है और लम्बे अर्से से भारत-नेपाल सीमा सील है।बॉर्डर सील होने के कारण दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे देश मे प्रवेश करने पर रोक है,बावजूद इसके भारत-नेपाल सीमा में तस्करी के धंधे को तस्करों की ओर से अंजाम दिया जा रहा है और तस्कर तस्करी के लिए ग्रामीण क्षेत्र की खुली सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज फुलकाहा भोड़हर चौक पर सीमा पर तैनात एसएसबी ने एक आरामदेह चार पहिया गाड़ी से तीन तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ हिरासत में लिया।

एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान पकड़ा तस्करी का शराब…
भारत-नेपाल खुली सीमा से लगातार हो रही तस्करी को लेकर सीमावर्ती इलाके नेपाल के सुनसरी,मोरंग और सप्तरी जिला क्षेत्र में नेपाल पुलिस और सैन्य पुलिस बलों के द्वारा भारी मात्रा में लगातार भारत से नेपाल तस्करी कर लाये जा रहे तस्करी के सामानों को पकड़ा जा रहा था।भारत से नेपाल में तस्करों के प्रवेश के बावत एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट मुकेश कुमार मुंडा ने सभी बीओपी इंचार्ज को भारत-नेपाल खुली सीमा पर तेज गश्ती और हरेक संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का सख्त हिदायत दी।जिसके आलोक में फुलकाहा एसएसबी कैम्प इंचार्ज दुर्गेश पांडेय की अगुवाई में खुली सीमा पर विशेष गश्ती की जा रही थी।जवान राजेश और ड्राइवर ने नेपाल के दिशा से भारतीय साइड में एक एक्सयुवी 500 गाड़ी को प्रवेश करते देखा।जिसके बाद मोर्चाबंदी करते हुए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर गाड़ी रोका और जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें शराब भरा पाया गया।

तस्करी कर सुपौल ले जाना था शराब का खेप…
नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा शराब सुपौल में डेलिवरी होना था।भोड़हर चौक पर पकड़ाये एक्सयुवी 500 गाड़ी से एसएसबी ने 15 सौ बोतल नेपाली शराब बरामद किया।एसएसबी की ओर से यह कार्रवाई पीलर संख्या 187 के पास की गई और मामले में तीन तस्करों में हिरासत में लिया।पकड़े गये तस्करों में एक नरपतगंज मधुरा पश्चिम धरहरा गांव का सुनील कुमार दास,दूसरा कर्ण यादव सुपौल के हरीरहा का रहने वाला है,जबकि तीसरा भी सुपौल हरीरहा का रहने वाला दिनेश कुमार दास है।एसएसबी तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।