मार्च 26, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर में किया प्रदर्शन

सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर में किया प्रदर्शन
रिपोर्ट …Sanjay kumar
भागलपुर नगर निगम परिसर में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ और एक्टू के संयुक्त बैनर तले सफाई कर्मचारियों के द्वारा अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, इस दौरान कर्मचारियों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, महासंघ के राज्य सचिव मनोज कृष्ण सहाय ने बताया कि पूरे देश भर में सफाई कर्मचारियों के द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है, राज्य सचिव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश भर में सफाई कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य के साथ विभाग के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है ,और उन्हें संक्रमण से बचाव को लेकर जो उपकरण मुहैया कराया जाना है, वह नहीं दिया जा रहा है, मनोज कृष्ण सहाय ने कहा कि उन सभी की मांग है कि पूरे देश भर के सफाई कर्मचारी जो फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं ,उन्हें निशुल्क अविलंब संक्रमण से बचाव को लेकर टिका दिया जाए ,साथ ही 50 लाख का बीमा सभी सफाई कर्मचारियों का कराया जाए, और जो भी सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो जाते हैं, उन्हें 10 हजार रुपया प्रति माह 6 माह तक स्वास्थ्य लाभ के लिए दिया जाए ,साथ ही बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव ने कहा कि यदि उनकी मांगे सरकार और संबंधित विभाग के द्वारा जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई ,तो पूरे देश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा, प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे….