जून 7, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

सदर अस्पताल भागलपुर के सीएस ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुरुआत

Report-Sanjay kumar

सदर अस्पताल भागलपुर में पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर 5 दिन व्यापक पैमाने पर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो का केस बढ़ता जा रहा है इसलिए हमें भी ज्यादा शतर्क रहने की जरूरत है।सदर अस्पताल भागलपुर में सीएस उमेश शर्मा द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाकर किया गया। जिले भर में सभी 5 वर्ष तक के बच्चे को पल्स पोलियो का खुराक पिलाया जाना है। वहीं उमेश शर्मा ने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित ना रहे। डोर टू डोर बच्चों को खुराक पिलाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। यह अभियान 27 जून से 1 जुलाई तक व्यापक पैमाने पर चला कर जिले भर के सभी बच्चों को खुराक दिया जाएगा। इस दौरान सीएस ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया। सदर अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान पोलियो संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसे काफी निष्ठा से करना पड़ेगा। पोलियो और कोरोना दोनों को ध्यान में रखते हुए आप सभी जहां भी जाएं दोनों का प्रचार प्रसार करें क्योंकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में यह केस बढ़ता चला जा रहा है इसलिए हमें भी ज्यादा से ज्यादा शतर्क रहना पड़ेगा । इसके लिए हम सबों को मिलकर हर घर जाकर सर्वे भी करना है और साथ ही साथ टीकाकरण भी करना है ।