मार्च 26, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

भागलपुर के विधायक सह बिहार काँग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के विकास की विशेष सत्र सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल पर चर्चा हेतु बुलाने का आग्रह किया है।

Report-Sanjay kumar

भागलपुर के विधायक सह बिहार काँग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के विकास की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कम से कम दो दिनों का विशेष सत्र सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल पर चर्चा हेतु बुलाने का आग्रह किया है पत्र में उन्होंने कहा है कि नीति आयोग ने देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रदर्शन के आधार पर सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल्स इंडेक्स एवं डैशबोर्ड 2020-21 की जारी रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण को लेकर किये गये कामों का 17 मानकों के आधार पर आकलन किया। इस तरह की यह तीसरी रिपोर्ट है। तीसरी रिपोर्ट में भी बिहार पिछले साल की तरह ही सबसे निचले स्थान पर है।लगभग 16 वर्षों से राज्य में आप सत्ता में हैं और विजनरी मुख्यमंत्री के तौर पर आपने अपने को स्थापित किया है लेकिन राज्य का जो परफारमेंस है वह दूसरी ही कहानी कह रहा है। यह स्थिति क्यों है जबकि सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल (सतत विकास लक्ष्यों के लिए निर्धारित कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विमर्श) पर दिनांक- 03.04.2018 को सदन में एक दिन की विशेष चर्चा भी हो चुकी है। अतः अनुरोध है कि कृपया राज्य के विकास की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कम से कम दो दिनों का विशेष सत्र सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल पर चर्चा हेतु बुलाई जाय और चर्चा केवल चर्चा के लिये नहीं बल्कि अमलीजामा पहनाने के लिये की जाय ।