मार्च 26, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

पूरे बिहार में लॉकडाउन खत्म |रात्रि कर्फ्यू के साथ आज से अनलॉक ….. लेकिन जनता समझने को तैयार नहीं|

Report-Sanjay kumar

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया बुधवार को अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया आदेश 1 सप्ताह का जारी किया है बुधवार से दिन में पैदल या गाड़ी से निकलने वाले पर रोक नहीं होगी । दुकाने 1 दिन के अंतराल में अब सुबह 6:00 बजे से 5:00 बजे तक खुली रहेगी फल सब्जी दूध किराना बीच की दुकानें पर पहले की तरह कानून लागू रहेगी आज से शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की पाबंदी रहेगी । रात में बेवजह निजी वाहन से परिचालन पर भी रोक रहेगी बुधवार से सभी गैर सरकारी कार्यालय भी खुल जाएगी निजी एवं सरकारी कार्यालय को 50% कर्मियों की उपस्थिति के साथ शाम 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के परिवेश पर भी रोक रहेगी |बुधवार से शुरू हो रहे हैं अनलॉक में भी स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान पहले की तरह बंद रहेगी स्कूल कॉलेज में परीक्षा भी नहीं ली जा सकेगी शिक्षण संस्थान संस्थान चाहे तो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं