मार्च 26, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

नवगछिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कई हथियार तस्करों को भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार के साथ धर दबोचा

Report-Sanjay kumar

नवगछिया पुलिस और एसटीएफ टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार, हथियार बनाने के उपकरण के साथ छह हथियार तस्करों को धर दबोचा, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पटना एसटीएफ टीम के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सरकारी जमीन पर घर बना कर अवैध रूप से हथियार का निर्माण कर रहे हैं, जिसके बाद नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और कई थानों की पुलिस ने हथियार बनाते रंगे हाथ बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और तीन अपराधियों को लोडेड देसी कट्टा और एक बाइक के साथ धर दबोचा, एसपी ने बताया कि पिंकू झा के द्वारा बनाए गए मकान में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था, जहां मुंगेर जिले के बरदह निवासी मोहम्मद शाहबाज के देखरेख में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से 20 अर्ध निर्मित पिस्टल, बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपयोग में आने वाले उपकरण को भी जप्त किया है , इस दौरान एसपी ने बताया कि पूरी टीम के द्वारा काफी सतर्कता बरतते हुए हथियार तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है ,साथ ही पुलिस पकड़े गए हथियार तस्करों का अंतर जिला और अंतर राज्यीय कनेक्शन पता करने में जुटी हुई है, वहीं एसपी ने पकड़े गए सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास होने की बात भी कही है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार एसटीएफ की टीम छापेमारी अभियान में शामिल और सभी थानेदार मौजूद थे ….