मोनिका,अररिया


गुलाबबाग मंडी से मक्का बेचकर बाइक से वापस घर लौट रहे व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है।हथियार से लैस बदमाश बाइक पर सवार दो की संख्या में थे और अररिया-पूर्णिया फोरलेन सड़क एनएच 57 में मटियारी पेट्रोल पम्प के पास लूट की घटना को अंजाम दिया।गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये, जबकि थोड़ी ही दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी गश्त कर रही थी।घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली कमर से नीचे जांघ में लगी है और बुलेट जांघ में ही फंसी हुई है।हालांकि अपराधी लूटपाट करने में विफल रहे।कारण व्यवसायियों ने मक्का बेचकर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया था।
व्यवसायी बौसीं थाना क्षेत्र का करहरिया नन्दनपुर का है रहने वाला…
मक्के का व्यवसायी बौसीं थाना क्षेत्र के करहरिया नन्दनपुर का रहने वाला है और गुलाबबाग मंडी में मक्के को बेचकर बाइक से वापस घर लौट रहा था।बाइक पर उनके साथ एक अन्य व्यवसायी और था,जो बाइक चला रहा था और घायल भोला कुमार बाइक में पीछे सवार था।बदमाशों ने पीछा करते हुए मटियारी पेट्रोल पंप से पहले उन्हें गोली मारी।जिसके बाद बदमाश बाइक चलते हुए फरार हो गये।जबकि घटना के बाद घायल व्यवसायी को लेकर बाइकचालक पेट्रोल पंप पहुँचा।जिसके बाद जब पुलिस को खबर की गई तो कुछ ही दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी थी,जो मौके पर पहुँच कर पहले घायल व्यवसायी को लेकर सदर अस्पताल पहुँची और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार मौके पर पहुचे और मामले की जानकारी लेते हुए नगर थाना पुलिस समेत महलगांव थाना पुलिस को घटना के उद्भेदन के लिए लगाया।दोनों थाना की पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
एसडीपीओ ने किया निर्देशित…
ससरे अस्पताल पहुँचने के बाद ससरे एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घटना की पजरी जानकारी लेने के बाद नगर थाना पुलिस और महलगांव थाना पुलिस को निर्देशित करते हुए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने को निर्देशित किया है।इसके अलावे पुलिस ने घटना के उद्भेदन के लिए अपने अन्य स्रोतों के साथ तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा ले रही है।एसडीपीओ ने घटना में शामिल अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
बौसीं थाना क्षेत्र का करहरिया नन्दनपुर का है रहने वाला…
मक्के का व्यवसायी बौसीं थाना क्षेत्र के करहरिया नन्दनपुर का रहने वाला है और गुलाबबाग मंडी में मक्के को बेचकर बाइक से वापस घर लौट रहा था।बाइक पर उनके साथ एक अन्य व्यवसायी और था,जो बाइक चला रहा था और घायल भोला कुमार बाइक में पीछे सवार था।बदमाशों ने पीछा करते हुए मटियारी पेट्रोल पंप से पहले उन्हें गोली मारी।जिसके
सुरक्षित नहीं है NH-57…
अररिया से पूर्णिया के बीच का इलाका सुरक्षित नहीं है।पिछले दिनों ही बदमाशों ने मक्का लदे ट्रेक्टर को लूटकर ले भागे थे।इसके अलावे बदमाशों ने दो अन्य लोगों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की घटना को पिछले दिनों अंजाम दिया था।इसके अलावे फारबिसगंज में रामपुर ओवरब्रिज के पास भी बदमाशों ने एक चार पहिया वाहन को निशाना बनाते हुए लूटकर ले भागा था।इसके अलावे दवाइयों से भरी एक गाड़ी को सिमराहा के पास अपराधियों में निशाना बनाते हुए लूट लिया था।लगातार नेशनल हाइवे की घटना ने पुलिस की चुनौती को बढ़ा दिया है।
बढिया…
Thanks sir ji