जून 7, 2023

____आपको रखे सबसे आगे______

हमारे बारे में

पत्रकारिता का मूलमंत्र हैi निष्पक्षता के साथ तटस्थताi लेकिन बदलते समय मे इसमे काफी बदलाव आया हैi बड़े-बड़े घरानाओं की ओर से चल रहे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में समय के साथ काफी बदलाव हुए हैi अब न निष्पक्षता रह गयी है और न ही तटस्थताi बड़े-बड़े घरानाओं की ओर से चल रहे मीडिया हाउस अब समस्यामूलक या जनहित से जुड़े पत्रकारिता से सरोकार न रखकर एजेंडा आधारित पत्रकारिता पर विश्वास रखती हैi ऐसे में बदलाव की बयार फिर एक बार आयी है और इसबार बदलाव के इस बयार में सोशल मीडिया का विभिन्न प्लेटफॉर्म जनता और सरकार के बीच सेतु बनकर उभर रही है और इसी बदलाव के बयार के तहत जनता की समस्या और उसके निराकरण के साथ सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर एक सशक्त टीम के साथ समाचार संसार आपके सामने हैi हम विश्वास दिलाते हैंi हम और हमारी टीम आम जनमानस की आवाज बनते हुए जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करेगीi हमारी टीम शहर से लेकर गांव-कस्बे तक मे है जो सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक हरेक गतिविधियों पर नजर रखते हुए आपको खबरों की दुनिया से बाख़बर करने का काम करेगीi हम आपकी आवाज बनेंगे, विश्वास दिलाते हैंi

कार्यकारी संपादक – अश्विनी विश्वास

उप संपादक उमाशंकर प्रसाद पीयूष कुमार